पुलिस की डायल 112 क्विक रिस्पांस गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी |

10/9/2023 1:07:51 PM

भरतपुर : तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा पुलिस को उपलब्ध कराई गई डायल 112 क्विक रिस्पांस छः गडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।

गाडियों को रवाना करने के बाद डॉ. गर्ग ने कहा कि डायल 112 क्विक रिस्पांस गाडियां प्राप्त होने के बाद पुलिस को अधिक संसाधन मिलने के बाद कानून व्यवस्था बनाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन गाडियों में जीपीएस लगा हुआ है और शिकायत कर्ता की लोकेशन प्राप्त होने के बाद तुरन्त गडियां मौके पर पहुंच जायेगी। लोकेशन के साथ ही सम्बन्धित थाने को भी सूचना पहुंच जायेगी। जिससे आरोपी अथवा असामाजिक तत्व को तुरन्त गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि थाना कोतवाली एवं चिकसाना को भी विधायक निधि से गाडियां उपलब्ध कराई हैं। जिससे पुलिस और अधिक गति से कार्य कर सके।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News