प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया क्रिटिकल केयर यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कार्यक्रम में की शिरकत
Friday, Nov 01, 2024-01:28 PM (IST)
करौली, 1 नवंबर 2024 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिटिकल केयर यूनिट का वर्चुअल शिलान्यास किया । इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की । प्रभारी सचिव आशुतोष एटी पेडनेकर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी के कार्यक्रम में पहुंचने पर अगवानी की । इस दौरान उनको पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में सांसद भजन लाल जाटव, करौली विधायक दर्शन सिंह, सपोटरा विधायक हंसराज बालोती, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, जिलाध्यक्ष शिव कुमार सैनी, पूर्व विधायक रोहणी देवी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रमेश मीणा, जिला अस्पताल के पीएमओ रामकेश मीणा, चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।
आपको बता दें कि नव निर्मित एमसीएच के पास 23 करोड़ रुपए की लागत से क्रिटीकल केयर यूनिट ब्लॉक बनेगा । इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री जी ने पूरे देशभर बहुत सारी स्वास्थ्य योजनाओं की शुरुआत की है । बहुत सारे मेडिकल कॉलेज, क्रिटीकल केयर यूनिट, हॉस्टपिटल और नई योजनाएं (स्पेशल सीनियर सीटिजन के लिए) इन सबका शिलान्यास-लोकार्पण किया । इस सारी वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी मिलेगी।