मेहंदीपुरबालाजी के दर्शन कर लोगों ने किया नववर्ष 2025 का स्वागत

Wednesday, Jan 01, 2025-05:36 PM (IST)

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में 2025 नववर्ष की शुभ वेला पर श्री बालाजी महाराज की महाआरती महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने की, मंदिर परिसर के बाहर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का हुजुम मौजूद रहा, महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने सभी भक्तों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, देश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए, शाम 6:15 बजे प्रारंभ हुई बालाजी महाराज की महाआरती, बालाजी महाराज को पंचामृत स्नान कराया, सोने का चोला चढ़ाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई, बालाजी महाराज मंदिर को रंग-बिरंगे लाइट्स से सजाया गया,  श्री बालाजी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी, हर कोई भक्त श्री बालाजी महाराज के दर्शनों के साथ नव वर्ष की शुरुआत करना चाहता था, बालाजी महाराज की नयनाराम झांकी के दर्शन कर भक्तों ने बालाजी महाराज को लड्डू सहित अन्य प्रसादी का भोग लगाया और अपने घर की सुख शांति की प्रार्थना व मनोकामना की  बालाजी महाराज के जयकारों से बालाजी नगरी गुंजाय मान हो गई रात 12 बजे  मंदिर परिसर के बाहर भक्तों ने भव्य आतिशबाजी की और बालाजी महाराज को नववर्ष की शुभकामनाएं दी,  12 बजे से ही बालाजी मंदिर के बाहर भक्तों का तांता लगा हुआ था भजन कीर्तनों का दौर रात भर चला दर्शन लाइनों में अपने आराध्य के दर्शन पाने  श्रद्धालु बालाजी महाराज के  इंतजार करते दिखाई दिए

PunjabKesari


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News