सावधान! पार्वती बांध के 10 गेट खोले, 11,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया; 36 गांवों का संपर्क टूटने की आशंका
Saturday, Jul 19, 2025-04:28 PM (IST)

राजस्थान के धौलपुर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध भर चुका है और शनिवार सुबह इसके 10 गेट खोलकर करीब 11,000 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में छोड़ा गया। इससे 36 गांवों का संपर्क टूटने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, उर्मिला सागर बांध भी खतरे के निशान को पार कर गया है।
नदी किनारे बसे लोगों को अलर्ट
पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है, जो फिलहाल 223.15 मीटर तक पहुंच चुकी है। लगातार हो रही बारिश और डांग क्षेत्र से आ रही जल आवक के चलते गेट 2-2 फीट तक खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया है और निचले इलाकों में टीमें तैनात कर दी गई हैं।
उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटा गया
उर्मिला सागर की भराव सीमा 29 फीट है लेकिन पानी 31 फीट तक पहुंच चुका है। खतरे की आशंका को देखते हुए धौलपुर-करौली हाईवे को काटकर पानी को दूसरी दिशा में डाइवर्ट किया गया है। इससे यातायात बाधित हुआ है, हालांकि वैकल्पिक अस्थायी मार्ग से यातायात जारी है।
कलेक्टर की चेतावनी और एडवाइजरी
धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी के निचले क्षेत्रों से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस, प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधियों और पटवारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इन क्षेत्रों पर असर संभव:
सैपऊ, सखवारा, मलोनी खुर्द, ठेकुली, नादोली, नागर रपट मार्ग जैसे इलाके जलभराव की चपेट में आ सकते हैं, जिससे संपर्क मार्ग बाधित हो सकता है।