कांग्रेस का प्रदर्शन, नगर पालिका को नगर निगम में शामिल करने का क्यों जताया विरोध ?

Thursday, Aug 22, 2024-02:56 PM (IST)

कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
नगर पालिका को नगर निगम में शामिल करने का किया विरोध
काफी संख्या में कैथून की महिलाएं भी पहुंची जिला कलेक्ट्री
प्रशासन पर कैथून नगर पालिका के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप
राज्यपाल और मुख्यमंत्री का नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

PunjabKesari

कोटा, 22 अगस्त 2024 । कैथून नगर पालिका को नगर निगम कोटा में शामिल करने के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कैथून कस्बे की महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुई। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कैथून की जनता अपने कामों के लिए करीब  17 किलोमीटर दूर है । ऐसे में इतनी दूर से कोटा आने कस्बे के लोगों के लिए संभव नहीं है। 

PunjabKesari

कैथून नगर पालिकाध्यक्ष आईना महक ने कहा कि हाल ही में लाडपुरा विधायक ने सीएम को लेटर लिखकर कैथून पालिका को समाप्त करके नगर निगम में शामिल करने की मांग की है। इसके पहले जो हिस्से नगर निगम में शामिल किए, उनका तक विकास नहीं हुआ। लेकिन कैथून नगर पालिका क्षेत्र में एक रोड कच्चा नहीं है और सभी सुविधाएं है। ये गलत जानकारी प्रशासन को दी गई है कि कैथून की जनता नगर निगम में शामिल होना चाहती है, लेकिन वहां की जनता ऐसा नहीं चाहती है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News