Ajmer News | एलीवेटेड रोड नहीं... रामसेतु से होगी पहचान, Rajasthan में नाम बदलने पर एक और फैसला |

Wednesday, May 28, 2025-02:20 PM (IST)

राजस्थान के अजमेर में बनी एलीवेटेड रोड को अब आधिकारिक रूप से "रामसेतु" के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देश पर लिया गया है। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति ने नामकरण के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

अजमेर को मिली ट्रैफिक जाम से राहत

स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, कचहरी रोड और नसियां जी रोड जैसे व्यस्त मार्गों के ऊपर से गुजरने वाली यह एलीवेटेड रोड शहर की यातायात व्यवस्था के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इससे पहले, स्टेशन रोड एकमात्र मुख्य मार्ग होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। लेकिन एलीवेटेड रोड के निर्माण के बाद अजमेर को ट्रैफिक जाम से काफी हद तक मुक्ति मिल चुकी है।

रामसेतु नामकरण: राष्ट्रीय गौरव अभियान का हिस्सा

एलीवेटेड रोड का नाम ‘रामसेतु’ रखना राष्ट्रीय गौरव को प्राथमिकता देने वाले अभियान का हिस्सा है। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर में पहले भी कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नामकरण किए गए हैं:

  • होटल खादिम का नाम बदलकर 'अजयमेरू' रखा गया

  • फॉयसागर झील का नाम बदलकर 'वरुण सागर' किया गया

  • किंग एडवर्ड मेमोरियल को अब 'महर्षि दयानंद विश्रांति गृह' के नाम से जाना जाता है

रामसेतु का होगा सौंदर्यीकरण

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया है कि रामसेतु का विशेष सौंदर्यीकरण किया जाए। इसके तहत:

  • पुल के ऊपर और नीचे विशेष लाइटिंग की जाएगी

  • मार्ग संकेतक (direction boards) लगाए जाएंगे

  • रामसेतु के नीचे दोपहिया वाहनों की पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी

इस सौंदर्यीकरण से रामसेतु न केवल एक महत्वपूर्ण यातायात मार्ग बना रहेगा, बल्कि यह अजमेर की एक आकर्षक पहचान के रूप में भी उभरेगा।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए