रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री ने भेजी वीरांगनाओं के लिए राखी, शहीदों की वीरांगनाओं का प्रशासन ने किया सम्मान

Sunday, Aug 18, 2024-08:34 PM (IST)

हनुमानगढ़, 18 अगस्त 2024(बालकृष्ण थरेजा): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर रक्षाबंधन पर्व पर जिले की 8 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। ऑपरेशन मणिपुर में 2 फरवरी 2007 को शहीद हुए पक्का सहारणा निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश की वीरांगना रामती देवी को जिला कलेक्टर काना राम ने राखी बांधी। रक्षाबंधन के अवसर पर जिले की सभी वीरांगनाओं को 2100 रुपए, मिठाई की टोकरी, श्रीफल, शॉल, मुख्यमंत्री का संदेश भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, एडीएम एमएल  मीना, भाजपा नेता अमित साहू, अधिकारी हरीश सहारण मौजूद रहे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आत्मेश बैनीवाल ने बताया कि ऑपरेशन पवन में 24 अक्टूबर, 1988 को शहीद हुए भादरा के जगासरी बड़ी निवासी 10 पैरा हवलदार होशियार सिंह की पत्नी भादव देवी, ऑपरेशन रक्षक में 25 जनवरी, 1988 को शहीद हुए 19 जाट यूनिट के भादरा वार्ड नंबर 24 निवासी नायक देशराज की धर्मपत्नी शकुंतला देवी, ऑपरेशन मेघदूत में 13 जून, 1994 को शहीद हुए 6 जाट यूनिट के भादरा भूडेर निवासी नायक रामकुमार की पत्नी कृष्णा देवी, ऑपरेशन विजय में 5 जून, 1999 को शहीद हुए पीलीबंगा के पंडीतावाली निवासी हवलदार भूपेंद्र सिंह की पत्नी सोमा बालन को मुख्यमंत्री की और से राखी भेंट कर सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari

कर्नल बेनीवाल ने बताया कि ऑपरेशन जम्मू कश्मीर में 4 अगस्त, 2000 को शहीद हुए डबलीराठान निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल चमकौर सिंह की पत्नी मनदीप कौर, ऑपरेशन त्रिपुरा में 3 मार्च, 2001 को शहीद हुए सिकरोड़ी निवासी सीआरपीएफ सिपाही सुभाष चंद्र की पत्नी राजबाला, ऑपरेशन जम्मू कश्मीर में 19 मई, 2004 को शहीद हुए मोठसरा निवासी बीएसएफ कांस्टेबल जयवीर सिंह की पत्नी सुनीता देवी को मुख्यमंत्री की तरफ से राखी भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संदेश में लिखा कि प्रिय बहन, रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आप को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आपके पति ने भारतमाता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आपके साहस और धैर्य को नमन करते हुए, मैं विश्वास दिलाता हूँ, कि राज्य सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है और आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आपके परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना करता हूं।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए