रोडवेज बस की चपेट में आने से नर्स की मौत

Wednesday, Dec 11, 2024-09:22 PM (IST)

 

सिरोही, 11 दिसंबर 2024 । सिरोही जिले में पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरोही रोड बस स्टैंड पर तेज रफ्तार रोडवेज बस के ड्राइवर ने महिला नर्स को चपेट में ले लिया, जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस दौरान लोगों की मदद से घायल महिला नर्स को इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से भी गंभीर हालत में चिकित्सकों ने आगे रेफर कर दिया । जिसके बाद परिजन उसको गुजरात लेकर जा रहे थे, इस दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । जिसके बाद शव को पिण्डवाड़ा राजकीय अस्पताल में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। सीमा मीणा मृतक नर्स सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा तहसील क्षेत्र के राजपुरा गांव निवासी बताई जा रही है।

ऐसे हुई दुर्घटना
11 दिसम्बर को दोपहर में बजे सिरोही रोड बस स्टैंड पर जालौर डिपो की बस जालौर से वाया सिरोही होते हुए गुजरात के अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई उसके बादमहिला नर्स सीमा मीणा को चपेट में ले लिया। सड़क हादसे में नर्स गंभीर रूप से जख्मी हों गई। गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल लेकर गये। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिरोही से भी स्थिति गंभीर देखकर गुजरात रेफर किया। इस दौरान बीच रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे सूचना पर पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा आक्रोषित लोगों से समझाइश करके हादसे कि जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने बस को थाने में खड़ा करवा दिया है। और हादसे कि जांच पड़ताल में जुट गई है। 

क्या कहते है हादसे पर थानाधिकारी ?
पिण्डवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज कि बस ने महिला नर्स को टक्कर मारी थी, जिसमें वो गंभीर घायल हो गई थी । इलाज के लिए पिण्डवाड़ा राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया था. वहां पर प्राथमिक उपचार करके सिरोही हायर सेंटर रेफर किया। परन्तु हालत गंभीर देखकर सिरोही से भी गुजरात रेफर किया, जहा पर बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौपा जायेगा हादसे कि जांच कि जा रहीं है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News