छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में फीका रहा प्रदर्शन
Wednesday, Aug 07, 2024-08:06 PM (IST)
चित्तौड़गढ़ (ब्यूरों), 07 अगस्त 2024। राज्य में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ यह प्रदर्शन फीका रहा तथा प्रदर्शनकारी जानबूझकर पुलिस को उकसाते रहे । लेकिन पुलिस प्रशासन ने अंत तक संयम का परिचय देते हुए एनएसयूआई पदाधिकारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। एनएसयूआई का यह प्रदर्शन मात्र स्वागत का ही कार्यक्रम साबित हुआ तथा उम्मीद से भी कम संख्या रहने के कारण यह फीका साबित हुआ।
कांग्रेस समर्थित प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ बुधवार को पहली बार चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत भी हुआ। एनएसयूआई की ओर से पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की मांग की गई। डगला का खेड़ा चौराहे से ही एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष जाखड़ के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंचे।
पुलिस से की जबरदस्ती भिड़ने की कोशिश
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने कलेक्ट्री परिसर में प्रवेश के लिए पुलिस से जबरदस्ती भिड़ने की कोशिश की । लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपना संयम नहीं तोड़ा तथा धैर्य के साथ प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित रखा। करीब आधा दर्जन बार प्रदर्शनकारियों द्वारा जानबूझकर पुलिस से टकराने की कोशिश की । लेकिन संयमित पुलिसकर्मियों ने किसी भी तरह का विवाद पैदा ही नही होने दिया। एनएसयूआई के पदाधिकारी विगत तीन दिनों से प्रशासन से वाटर कैन सहित अन्य माकूल व्यवस्था रखने की अपील कर रहे थे । लेकिन प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया था। बुधवार को भी यही सब कुछ हुआ और वाटर कैन, बैरिकेट्स तथा भारी मात्रा में जाप्ते की नौबत ही नहीं आई।
पार्टी की ही तरह छात्र संगठन में भी फूट
एनएसयूआई के पदाधिकारी विगत तीन दिनों से ऐसे प्रचारित कर रहे थे । जैसे इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में छात्र एकत्रित होंगे। बुधवार को इसके उलट स्थित हुई और बमुश्किल दो सौ छात्र भी एकत्रित नहीं हुई और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में यह प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहा। अभी तक के प्रदर्शनों पर नजर डाले तो जिला इकाई के प्रदर्शन में इससे अधिक भीड़ नजर आती रही है। इससे साफ जाहिर होता है, कि पार्टी की फूट छात्र संगठनों में भी नजर आ रही है और जिले के पदाधिकारी भी एकजूटता नहीं दिखा पाए।
लाठीचार्ज को लेकर प्रदेशाध्यक्ष का झूठा बयान
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ ने मीडिया को बताया कि छात्रसंघ चुनाव होना आवश्यक है, क्योंकि ये भविष्य की राजनीति का पौध रौपती है। आज युवा बड़ी उम्मीद के साथ सरकार को देख रहा है । क्योंकि भाजपा जब विपक्ष में थी तो कहती थी, कि हम चुनाव कराएंगे, लेकिन अब सरकार में आने के बाद चुनाव कराने का नाम नहीं ले रही है। जाखड़ ने कहा कि भारी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री का घेराव किया है । जबकि कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों की संख्या 100-150 ही रही थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है । और झूठे मुकदमें दर्ज करने की कोशिश कर रही है। जबकि वास्तविकता में पुलिस ने बेहद संयमित होकर एनएसयूआई के इस प्रदर्शन को उग्र नहीं होने दिया व नियंत्रित रखा।