जयपुर में NSUI द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का विरोध, राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन

Thursday, Dec 19, 2024-06:47 PM (IST)

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। आज संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा विरोध-प्रदर्शन भी किया गया और इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से NSUI कार्यकर्ताओं पर हल्का-फुल्का लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। साथ ही कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया।

NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “तानाशाही सरकार के इशारे पर पुलिस हमें लगातार परेशान कर रही है और हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है। लेकिन NSUI का संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इस अन्यायपूर्ण शासन का अंत नहीं हो जाता और हमारे आदर्श बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को सुरक्षित और सम्मानित नहीं किया जाता।” वहीं NSUI की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया कि "NSUI का यह विरोध प्रदर्शन दिखाता है कि युवा पीढ़ी अन्याय और असंवैधानिक बयानों के खिलाफ एकजुट है और अपने आदर्शों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हम पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। साथ ही, NSUI यह स्पष्ट करना चाहती है कि ऐसे तानाशाही रवैये से हमारे हौसले कम नहीं होंगे। बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों की रक्षा और उनका सम्मान सुनिश्चित करने के लिए NSUI का संघर्ष अनवरत जारी रहेगा।"


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News