अब सरकारी डॉक्टर्स घर पर मरीजों से नहीं ले सकेंगे फीस, नागौर के सरकारी अस्पताल में चस्पा किए एनपीए बोर्ड

Sunday, Feb 12, 2023-07:35 PM (IST)

नागौर। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स अक्सर अपने आवास पर मरीजों को देखते हैं और उनसे मनमानी फीस वसूलते हैं। इन सबके चलते कई बार ये डॉक्टर्स सरकारी अस्पतालों से नदारद भी पाए जाते हैं। ऐसे में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। 

वहीं नागौर में डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल ने इस मामले का तोड़ निकाल लिया है। ताकि मरीजों को परेशानी ना हो। बता दें कि यहां अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के नाम एनपीए बोर्ड पर चस्पा किए गए हैं। साथ ही प्रावधान किया गया हैं कि जिन डॉक्टर्स के नाम एनपीए लिस्ट में है, वे अब घर पर मरीजों से फीस नहीं ले सकते हैं। वहीं जो चिकित्सक एनपीए नहीं ले रहे हैं, वो मरीजों से घर पर फीस ले सकते हैं। 

इसे लेकर अस्पताल पीएमओ धनराज चौधरी ने बताया कि एनपीए के अंतर्गत चिकित्सक घर पर मरीज को देखने में फीस नहीं ले सकते हैं। लेकिन अगर फिर भी डॉक्टर्स फीस लेते हैं तो आप जिला कलेक्टर ऑफिस 181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News