राजस्थान नहीं,पायलट को मिली ये जिम्मेदारी

12/23/2023 8:09:12 PM

दिल्ली । एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से जारी एक आदेश से तय हो गया कि कम से कम लोकसभा चुनावों तक सचिन पायलट को राजस्थान में संगठन में कोई बड़ा पद नहीं मिलने वाला है । ताजा घटनाक्रमों में पायलट को एआईसीसी महासचिव के रूप में छत्तीसगढ़ का प्रभार दिया गया है । वहीं राजस्थान में एआईसीसी प्रभारी के रूप में सुखजिंदर सिंह रंधावा अपना काम करते रहेंगे ।

शनिवार को निकले इस आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष या राजस्थान में फिर से पार्टी का अध्यक्ष बनाने को लेकर चल रहे पायलट के नाम पर विराम लग गया है । वहीं अशोक गहलोत को एआईसीसी ने केन्द्र में इंडिया गठबंधन के लिए कॉर्डिनेशन कमेटी में लाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं । राजस्थान में श्रीकरणपुर के चुनावों के बाद किसी भी वक्त प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर निर्णय सामने आ सकता है । माना जा रहा है कि पायलट और अशोक गहलोत दोनों को केंद्रीय जिम्मेदारियों के साथ जोड़ते हुए राजस्थान में नई लीडरशिप विकसित करने पर कांग्रेस काम करेगी । जिसमें इन दोनों नेताओं को वक्त और जरूरत के मुताबिक पार्टी संगठन या लोकसभा चुनावों में राजस्थान से जोड़ा जाएगा ।

Afjal Khan

Advertising