बाजरे की खरीद MSP पर नहीं होना प्रदेश के किसानों के साथ धोखा- हरीश चौधरी
Thursday, Jan 23, 2025-06:42 PM (IST)
बालोतरा। राजस्थान कांग्रेस का आरोप है कि सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं की जा रही है। जिसके लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और बायतु विधायक हरीश चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा ने सरकार बनने से पहले अपने “संकल्प पत्र “ में एमएसपी से बाजरे की ख़रीद करने का दावा और वादा किया और अब सरकार बनने के बाद अपने दावे और वादे से मुकरना सरकार की किसानो के प्रति वादाखिलाफ़ी है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह करते हुए बताया कि आपकी पार्टी के संकल्प पत्र में किये वादे पर खरा उतरकर किसानो के साथ न्याय करे।
हरीश चौधरी ने बताया कि किसान समर्थित मूल्य पर बाजरे की खरीद की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अचानक सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय से किसानों को निराशा हुई है। एक तरफ जहां मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बातें होती है वहीं दूसरी ओर बाजरे की MSP पर खरीद से इनकार करना प्रदेश के किसानों के साथ धोखा है।
चौधरी ने बताया कि देश में राजस्थान बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है लेकिन फिर भी प्रदेश में बाजरे की खरीद MSP पर नहीं होना किसानों से कुठाराघात है। उन्होंने बताया कि किसान विरोधी नीतियों को किसी भी सूरत में कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ओर आगामी विधानसभा सत्र में किसानों की आवाज बुलंद करते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा।