दिल्ली को एक बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से जल्द निजात मिलेगी- राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा

Tuesday, Nov 26, 2024-06:53 PM (IST)

 

जोधपुर, 26 नवंबर 2024 । दिल्ली को एक बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से जल्द निजात मिलेगी यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा का । दरअसल मनजिंदर सिंह सिरसा मंगलवार को निजी प्रवास के लिए जोधपुर पहुंचे । जहां जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस है और इस संविधान दिवस पर मैं सबको बधाई देता हूं, जिस देश के अंदर सबसे खूबसूरत चीज मिली है, वह संविधान है, जो हमें जीने का रास्ता देता है और मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं , क्योंकि देश के लोगों को इस संविधान के बारे हमको इसका महत्व समझाया और क्यों इस दिन को मनाना चाहिए । इसको हमें घर-घर तक इसका संदेश पर पहुंचाया जाना चाहिए, बाबा साहेब अंबेडकर को कैसे याद रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज हमारी पूरी पार्टी और पार्टी के सभी लोग बाबा साहेब अंबेडकर प्रतिमा के आगे नमन किया और उन गरीब पिछड़े लोगों के घर पर रहा जाए । देश में उन लोगों की अहमियत कितनी है यह सिखाया । 

वहीं मुंबई में हुए 26 /11 हमले को लेकर उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में काले अक्षरों से लिखा गया था उन शहीदों के लिए एक ऐसा दिन हैं, जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर इस देश के लोगों की जान बचाई ।  इस दिन को इसलिए भी याद रखते हैं, ऐसे लोग जिन्होंने भारत धरती को बचाने के लिए अपनी शहादत दी है । 

वहीं महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी मैं मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा नहीं है, सिर्फ मीडिया के अंदर चर्चा चलती रहती है । भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है । बाकी जो हमारे अलायंस पार्टनर के साथ बैठकर हमारे शीर्ष नेतृत्व में पहले तय कर दिया था, तीनों बेहतरीन चर्चा करेंगे और कौन मुख्यमंत्री होगा । जिसको लेकर तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगे । और तीनों ही साथ बैठकर तय करेंगे कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा । 

वहीं उन्होंने कहा कि जब हम दोबारा जोधपुर आएंगे तो आपके सामने दिल्ली के लिए खुशखबरी लाएंगे और आपके साथ चर्चा करेंगे । दिल्ली की एक बहुत बड़ी बीमार ग्रस्त पार्टी से दिल्ली के लोगों को जल्दी निजात मिलेगी । 

वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के पांच सीट जीतने पर उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं सभी स्टेट में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और जीत भी रही है । राजस्थान में हुए उप चुनाव ही नहीं हमने राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र हो सब जगह जीते चुके हैं । और अब डबल इंजन की सरकार मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है । वहीं उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परचम हर जगह लहरा रहा है । 

वहीं पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के परफॉर्मेंस को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है ।  वोट नंबर में हम केवल 24 सीटों पर थे, 2022 में पहले चुनाव हम 17 सीटों पर तब भी हमने एलायंस के साथ मिलकर सब सीटों पर नहीं लड़ रहे थे । लोकसभा का चुनाव आया तीन सिम हम मात्र दो-तीन हजार अंतर से हारे हैं । हम अपने आप में इंडिपेंडेंट चुनाव लड़ रहे हैं । अभी भी 2027 में चुनाव आएगा तब हम भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे ।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News