सिरोही के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन पर मिला तीन महीने का मासूम

Wednesday, Jan 22, 2025-01:01 PM (IST)

सिरोही | राजस्थान के सिरोही जिले में एक मां ने रेलवे स्टेशन पर अपने कलेज़े के टुकड़े चार महीने के बच्चे को बेसहारा लावारिश हालत में  छोड़ दिया । ज़ब मासूम बच्चा भूख व प्यास से रोने लगा तो उसकी भनक आसपास के यात्रियों  को लगी। बच्चे को लावारिश हालत में देखकर लोगों नें इसकी सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर को दी। सूचना के बाद मौके पर रेलवे पुलिस के अधिकारी पहुंचे और बच्चे को कब्जे में लिया। आसपास तलाश की तो उस बच्चे के क़ोई परिजन माता पिता अभी तक मिले नहीं। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चे को लावारिश छोड़कर मां मौके से कई चली गई है। बच्चे के पास में  पास में एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। मामला सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन का है। बच्चे को रेलवे पुलिस नें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया है। घटना देर शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है 

मिली चिट्ठी में यह किया जिक्र 
मासूम बच्चे के पास एक कागज की चिट्ठी मिली है जिसमें लिखा गया है कि "मेरा नाम राधिका है, हमने घर से भाग करके शादी की थी। हमारी शादी को दो वर्ष हुए है, मेरे पति की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है, हम किराए के मकान में रहते थे मुझे भी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया है। इस बच्चे की परविश में नहीं कर पाऊंगी तो आप लोगों से इतनी विनती है कि इस बच्चे को अनाथ थाने में छोड़ दे। मैं एक मीडिल क्लास फैमिली से हूं बीमारी की वजह से मैं कुछ दिन बाद आत्महत्या कर लूंगी "। दरअसल यह उस चिट्ठी में लिखा गया है, जो बच्चे के पास से बरामद हुई है।  हालांकि इस चिट्ठी पर क़ोई हस्ताक्षर और पता अंकित नहीं किया गया। पुलिस ने चिट्ठी के आधार और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
PunjabKesariक्या कहते है पुलिस अधिकारी 
ज़ब पूरे मामले पर आबूरोड़ रेलवे पुलिस थाने के निरीक्षक विकास कुमार से बातचीत करके जाना तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले कि जांच उप निरीक्षक भोमाराम मीणा कर रहे। सब इंस्पेक्टर मीणा ने बताया कि बच्चे को सिरोही में राजकीय बाल संप्रेक्षण एवं किशोर गृह सिरोही में रखा गया है। पूरे मामले कि सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल कर रहे। बच्चे के पास से एक चिट्ठी भी बरामद हुई है। पूरे मामले कि जांच कर रहे है। पूरा मामला पिण्डवाड़ा रेलवे स्टेशन  का है। मासूम बच्चा रेलवे स्टेशन पर मिला है, जो करीब 3 से 4 महीने का है। 

आर्थिक तंगी और बीमारी की वजह से छोड़ने का चिट्ठी में जिक्र 
प्रथम दृष्टया मासूम बच्चों के पास जो कागज की हस्त लिखित एक चिट्ठी मिली है। उसमें यह लिखा गया है कि आर्थिक तंगी कि समस्या व माता के स्वयं गंभीर बीमारी से पीड़ित होने की वजह से उसको लावारिश हालत में रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया है। हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि मासूम को छोड़ने के पीछे असल वजह क्या रही है? जिस वजह से बच्चे को लावारिश हालत में छोड़ना पड़ा। इन तमाम पहलुओं पर रेलवे पुलिस द्वारा अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News