ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ की गूंज और विकास की बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी : अर्जुन राम मेघवाल
Tuesday, May 20, 2025-11:04 AM (IST)

बीकानेर, 20 मई 2025 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को बीकानेर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे न केवल प्रदेश में चल रहे केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, बल्कि हाल ही में हुए रणनीतिक ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ को लेकर भी बड़ा संदेश देंगे। यह बात केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर में मीडिया से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि—"प्रधानमंत्री मोदी 22 मई को बीकानेर पहुंचकर देश और दुनिया को यह बताएंगे कि भारत अब आतंकवाद और राष्ट्रविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। एक महीने पहले 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में हुए ऑपरेशन सिन्दूर का उल्लेख प्रधानमंत्री अपने भाषण में जरूर करेंगे।"
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत कई परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ राज्य की कई योजनाओं का भी शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मंच से वे राजस्थान के विकास कार्यों का ज़िक्र करते हुए प्रदेशवासियों को आश्वस्त करेंगे कि मोदी सरकार का अगला लक्ष्य ‘विकसित राजस्थान, सुरक्षित राजस्थान’ है।
इस संबंध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्त्वपूर्ण बैठक भी बीकानेर में आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर रणनीति बनाई गई।
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा—"बीकानेर से प्रधानमंत्री मोदी जो कुछ भी कहेंगे, उसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देगी। चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो, या भारत के बदलते वैश्विक नेतृत्व की भूमिका—इस मंच से एक मजबूत संदेश जाएगा।"
उल्लेखनीय है की गत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था उसके बाद एक महीने में भारत ने ऑपरेशन ‘सिन्दूर’ को अंजाम दिया है।अब ठीक एक महीने बाद, 22 मई को प्रधानमंत्री बीकानेर से इसका राजनीतिक-सामरिक संदेश देने जा रहे हैं।