विधायक रविंद्र सिंह भाटी का प्रशासन पर निशाना, खेजड़ियों की कटाई को लेकर उठाए सवाल

Monday, Aug 11, 2025-01:09 PM (IST)

जोधपुर, 11 अगस्त 2025। शिव के विधायक रविंद्र सिंह भाटी आज जोधपुर प्रवास पर रहे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने हाल ही में खेजड़ियों की अंधाधुंध कटाई के मुद्दे पर फिर से सरकार और प्रशासन को घेरा।

भाटी ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने इस मामले में धरना दिया था, जिसमें जमीन में गड़ी हुई खेजड़ियों को खुदाई कर बाहर निकाला गया था। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रशासन की पोल खोलने के लिए उठाया गया, क्योंकि लगातार कहा जा रहा था कि कोई पेड़ नहीं काटे जा रहे। लेकिन मौके पर हरे-भरे वृक्षों को जमीन में गड़ा देखकर प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया और कुछ देर के लिए बोलती बंद हो गई।

विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चला रही है, लेकिन दूसरी तरफ बाड़मेर और जैसलमेर में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हो रही है। उन्होंने सवाल किया कि प्लांटेशन के नाम पर आखिर इतने पेड़ क्यों काटे जा रहे हैं और नए वृक्ष कहां लगाए जा रहे हैं, इसकी कोई जानकारी जनता को नहीं दी जा रही।

भाटी ने कहा कि इस मामले से जुड़े कई तथ्य और सबूत उनके पास मौजूद हैं, जिन्हें विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के सामने रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की ओर से सरकार से तीखे सवाल किए जाएंगे और इस विरोध को जारी रखा जाएगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News