CLAT 2025 में आबूरोड की मिशिका बंसल का परचम, ऑल इंडिया रैंक 63 के साथ NLU बेंगलुरु में चयन
Thursday, Dec 18, 2025-03:33 PM (IST)
सिरोही । आबूरोड नगर और अग्रवाल समाज के लिए गर्व का क्षण उस समय आया जब समाज की होनहार बेटी कुमारी मिशिका बंसल ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 63 हासिल कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU), बेंगलुरु में प्रवेश प्राप्त किया। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से न केवल परिवार, बल्कि पूरे आबूरोड और समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल है। मिशिका के पिता डॉ कमल बंसल और माता भारती बंसल व दादा भुआ और फूफा भी डॉक्टर है।
मिशिका बंसल, डी.आर. महावीर प्रसाद बंसल की सुपोत्री तथा डॉ.भारती बंसल एवं डॉ. कमल बंसल की पुत्री हैं। उन्होंने कठिन प्रतिस्पर्धा वाले CLAT जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर यह सिद्ध कर दिया कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
राजस्थान और जोधपुर डिवीजन में भी अव्वल प्रदर्शन
CLAT 2025 के परिणामों में कु. मिशिका ने ऑल इंडिया रैंक 63 के साथ-साथ राजस्थान में 7वीं रैंक और जोधपुर डिवीजन में प्रथम रैंक प्राप्त की है। यह उपलब्धि उन्हें राज्य और संभाग स्तर पर भी शीर्ष स्थान दिलाने वाली रही। विशेषज्ञों के अनुसार CLAT देश की सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर वर्ष लाखों विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
परिश्रम और संकल्प का परिणाम
मिशिका की इस सफलता के पीछे वर्षों की सतत मेहनत, नियमित अध्ययन और पारिवारिक मार्गदर्शन रहा है। उन्होंने सीमित संसाधनों में भी लक्ष्य पर केंद्रित रहकर पढ़ाई की और आत्मविश्वास बनाए रखा। परिवारजनों ने बताया कि मिशिका शुरू से ही अध्ययनशील, अनुशासित और लक्ष्य के प्रति समर्पित रही हैं। उन्होंने कानून के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज और देश के लिए योगदान देने का सपना संजोया है।
अग्रवाल समाज ने दी हार्दिक बधाई
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर अग्रवाल समाज, आबूरोड की ओर से कु. मिशिका बंसल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि मिशिका की यह सफलता न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि समाज की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
बेटियों के लिए प्रेरणा बनी मिशिका
समाज के प्रबुद्धजनों का कहना है कि मिशिका बंसल की सफलता यह संदेश देती है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सही मार्गदर्शन और मेहनत से वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं। उनकी उपलब्धि से क्षेत्र की अन्य बालिकाओं को भी उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।
उज्ज्वल भविष्य की कामना
अग्रवाल समाज एवं क्षेत्रवासियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि मिशिका बंसल भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर सफलता के शिखर छूएं और कानून के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करें। उनकी यह उपलब्धि आबूरोड के शैक्षणिक इतिहास में एक प्रेरणादायक अध्याय के रूप में सदैव याद रखी जाएगी
