गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सीकरी पटवन गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य का किया औचक निरीक्षण

Tuesday, Nov 19, 2024-08:20 PM (IST)

 

डीग/भरतपुर, 19 नवंबर 2024। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सीकरी के नरेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में पेंशनर समाज द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं वृद्धजन सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान मंत्री बेढ़म ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र को दिलाने और पेंशनर्स सत्यापन कार्य में संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। प्रदेश के 90 लाख 56 हजार 199 पेंशनर्स राज्य सरकार के विभिन्न पेंशन योजनाओं से सीधे तौर से लाभान्वित हो रहे है। इनमे मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना व लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धावस्था पेंशन योजना शामिल है। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना दी जा रही है इतनी राशि 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में 1150 रुपए, एकलनारी सम्मान पेंशन योजना में 18 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को रुपए 1150 व 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को रुपए 1500, विशेष योग्यजन पेंशन में 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को रुपए 1150, 75 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को रुपए 1250, कुष्ठ मुक्त रोग से पीड़ित लाभार्थियों को रुपए 2500 एवं सिलिकोसिस रोग से पीड़ित लाभार्थियों को रुपए 1500 एवं सीमांत कृषक वृद्धावस्था पेंशन योजना में लाभार्थी को प्रतिमाह रुपए 1150 की राशि दी जा रही है। 

भजनलाल सरकार पेंशनर्स के उत्थान के लिए कृत संकल्प- बेढ़म 

वहीं गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भजनलाल सरकार पेंशनर्स के उत्थान के लिए कृत-संकल्प है और भविष्य में भी इसी प्रकार के पेंशन योजनाओं से वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन आदि के लिए कल्याणकारी कार्य किए जाएंगे। 

बेढ़म ने सीकरी में पटवन गौशाला पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर गोवंश के संवर्धन और संरक्षण के लिए विकसित की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यों को समय पर पूर्ण करने के साथ ही कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। 

PunjabKesari

गौशालाओं में गोवंश के लिए नियमित टीकाकरण करवाया जाए- बेढ़म 

उन्होंने कहा कि जिले में संचालित गौशालाओं का समुचित संचालन करते हुए राज्य सरकार की ओर से देय अनुदान का लाभ गौवंश को मिलना सुनिश्चित किया जाए। गौशालाओं में गोवंश के लिए नियमित टीकाकरण करवाया जाए। उनके लिए दवा, चारा, पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गोवंश के संरक्षण और संवर्धन के लिए कटिबद्ध है, इसलिए विभागीय अधिकारी भी गंभीरतापूर्वक गोवंश के कल्याण के लिए काम करें।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News