राजस्थान से चलेगी आठ कोच वाली मिनी वंदे भारत |

7/7/2023 2:25:46 PM

राजस्थान से दूसरी वंदेभारत ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर इसे जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना करेंगे।  लेकिन, इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है। यानी जयपुर समेत दूसरे राज्यों में दौड़ने वाली वंदे भारत में 16 कोच है लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे। शुक्रवार को ये ट्रेन दोपहर 3.30 बजे वंदेभारत जोधपुर जंक्शन से साबरमती के लिए रवाना होगी। इसके बाद 9 जुलाई से ट्रेन रेगुलर चलेगी। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन वंदे भारत जोधपुर मुख्य स्टेशन से रवाना होकर गुजरात के साबरमती पहुंचेगी। वहीं इसके किराया की बात की जाए तो ये भी तय हो चुका है, लेकिन यदि इस ट्रेन से कोई जोधपुर से पाली 72 किलोमीटर का सफर तय करेगा तो उसे 400 से 800 रुपए चुकाने होंगे। इसके तहत चेयर कार का किराया जोधपुर से पाली के लिए 425 और एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के लिए 815 रुपए देने होंगे। वंदे भारत में दो कैटेगरी होगी जिसमें चेयर कार व एग्जीक्यूटिव क्लास रहेगी। एग्जीक्यूटिव क्लास का चेयर कार से किराया ज्यादा रहेगा। वहीं, ट्रेन में कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। यात्री अगर खाना भी ऑर्डर करते हैं तो उसका चार्ज फेयर चार्ज में एड हो जाएगा। जोधपुर से आबू रोड 269 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत से 1420 व 720 रहेगी। कैटरिंग के साथ यह किराया बढकर 1575 व 845 रुपए होगा।  इसी तरह जोधपुर से साबरमती के बीच 449 किलोमीटर की दूरी 1975 और 995 रुपए व कैटरिंग के साथ 2130 व 1115 रहेगा। जोधपुर से अहमदाबाद के लिए अभी जो गाड़ियां चल रही है उसमें थर्ड एसी में करीब 700 से 800 रुपए तक का किराया है।  वंदे भारत इन गाड़ियों से दो घंटे पहले पहुंचाएगी। ऐसे में जिन यात्रियों को जल्दी अहमदाबाद पहुंचना है व वापस लौटकर जोधपुर आना है उनके लिए वंदे भारत अच्छा ऑप्शन रहेगा। यानी अहमादाबाद में तीन से चार घंटे का काम निबटा कर जोधपुर लौट सकते हैं। वहीं, जोधपुर से अहमदाबाद रुट पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की तुलना करें तो सूर्यनगरी शाम को साढे़ सात बजे जोधपुर से निकलती है जो देर रात एक बजे अहमदाबाद पहुंचाती है।  जैसलमेर-साबरमती रात काे जोधपुर से साढे़ आठ नौ बजे निकलती है वह सुबह साढे़ पांच बजे के करीब अहमदाबाद पहुंचाती है।जम्मूतवी सुबह 6 बजे जोधपुर से निकलती है और दोपहर डेढ़ बजे अहमदाबाद पहुंचाती है। सप्ताह में तीन बार भगत की कोठी-दादर सुबह सवा पांच निकलती है। दोपहर एक बजे के करीब अहमदाबाद पहुंचाती है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News