स्वदेश चोपड़ा जी की 9वीं पुण्यतिथि पर दिया वृक्षारोपण का संदेश

Sunday, Jul 07, 2024-04:18 PM (IST)

सेवा, स्नेह व सद्भाव की प्रतिमा पूजनीय स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 9वीं पुण्यतिथि पर रविवार सुबह बीकानेर में श्रद्धा सुमन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद करणीनगर पवनपुरी क्षेत्र में स्थित शिव शक्ति हनुमान मन्दिर पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान स्वर्गिय स्वदेश चौपड़ा को याद करते हुए पौधे लगाकर उन्है याद किया गया और मानसून के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया. पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सतीश कुमार के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रेम प्रकाश, नरेंद्र खत्री, सुनील पहुजा, नरेंद्र पहुजा, ओम प्रकाश, मनोज छाबड़ा,भरत छाबड़ा, शेखर, गौरव, गणेश तनेजा एवं अन्य गणमान्य लोग रहे मौजूद। इस दौरान मौजूद गणमान्य लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण से पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है। इस प्रदूषण को रोकने का सबसे सरल उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है। वृक्षारोपण समय की मांग है,समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि कम से कम प्रत्येक वर्ष 10 पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को संतुलित बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस दौरान वृक्षों की देखभाल और सरंक्षण का संकल्प भी लिया गया। 
 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए