फिट इंडिया फ्रीडम रन के जरिए स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश

Friday, Oct 25, 2024-07:30 PM (IST)

नुमानगढ़, 25 अक्टूबर 2024 । जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0’ आयोजित की गई। रन को सुबह 7 बजे राजीव गांधी स्टेडियम से जिला कलक्टर कानाराम और जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हजारों धावक स्टेडियम से परशुराम सर्किल, लाल चौक से यूटर्न करते हुए कलक्ट्रेट से जिला परिषद होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचे। 

जिलेवासियों ने उत्साह, उमंग और जज्बे के साथ दौड़ लगाकर माहौल को ऊर्जामय बनाया। मुस्कुराहते चेहरों के साथ स्वच्छता और बेहतर स्वास्थ्य का संदेश लिए कदमों के उत्सव से सुबह की शुरुआत खुशनुमा बनी। इसमें जिला कलक्टर, जनप्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों, विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, स्काउट-गाइड, चिकित्सक, पुलिसकर्मी सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। इससे पहले जिला कलक्टर ने स्टेडियम में धावकों को बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने, नशा मुक्त रहने और लोकतंत्र में पूर्ण आस्था बनाए रखने की शपथ दिलाई। 

सबसे पहले पांच किलोमीटर रन पूरी करने वाले धावकों को जिला कलक्टर ने सम्मानित किया। महिला वर्ग में आरती, सिमरन, पूजा, जैसमिन, रागिनी को और पुरुष वर्ग में विशाल कस्वां, संदीप, दिनेश चौधरी, राजपाल और अभिमन्यु सिंह का सम्मान किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि अमित सहू, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, राज कंवर, एसीईओ सुनील छाबड़ा, देशराज, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने धावकों का उत्साहवर्धन किया।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News