ब्लाइंड मर्डर का मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद पहुंचा था सांवरिया सेठ, कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास जंगल में हुआ था मर्डर
Sunday, Jul 27, 2025-06:47 PM (IST)

बारां, 27 जुलाई 2025 । राजस्थान के बारां जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास जंगल में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के मास्टर माइंड आरोपी लोकेश सुमन को गिरफ्तार कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 22 जुलाई को रामगढ रोड पर कसतूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास बरडिया में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसका मुंह खून से सना हुआ था तथा चोटे आई हुई थी। मृतक की शिनाख्त बबलू पुत्र घनश्याम मीणा निवासी हरिपुरा थाना बारां सदर के रूप में हुई थी। पुलिस ने मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया तथा मृतक के भाई भुपेन्द्र द्वारा अपने भाई की हत्या के संबंध में दी गई रिपोर्ट पर पुलिस प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान राजेश कुमार मीणा थानाधिकारी भंवरगढ के सुपुर्द किया था।
पुलिस टीम का गठन
एसपी ने बताया कि दौराने अनुसंधान प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व ओमेन्द्र सिंह डीएसपी बारां के सुपरविजन में राजेश कुमार मीणा थानाधिकारी भंवरगढ, साईबर सैल व जिला विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किये गये। किशनगंज व आस-पास के गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बारां में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग की। सूत्रो के आधार एवं तकनीकी सहयोग से प्रकरण में ब्लाइंड मर्डर के मास्टर माइन्ड लोकेश सुमन निवासी बराना बारां को गिरफ्तार किया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस के मुताबिक मृतक बबलू ने आरोपी लोकेश सुमन को रूपये उधार दे रखे थे। उधार रुपए मृतक द्वारा वापस मांगने पर एक दो बार दोनो के आपस में बहस हुई थी। आरोपी की नियत वापस रूपये नही देने एवं मृतक बबलू से और रूपये ऐठने की थी। इसलिए उसने मृतक, बबलू की हत्या करने का प्लान बनाया। आरोपी ने मृतक को झांसा दिया कि किशनगंज ईलाके में एक व्यक्ति को रूपये की बहुत ज्यादा जरूरत है। उसके पास एक गाडी है जिसको वह गिरवी रखने के लिये तैयार है। मेरी उस व्यक्ति से जान पहचान है। एक-दो बार प्लान विफल भी हुआ। उसके बाद 21 जुलाई को आरोपी अपनी स्वंय की गाडी स्वीप्ट कार से बबलू को किशनगंज ईलाके में लाया तथा मृतक के साथ शराब पार्टी की। शराब पीलाकर बबलू को कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के पास रामगढ रोड पर ले जाकर जंगल में अपनी गाडी से नीचे उतारकर लकडी एवं पत्थर से प्रहार कर बबलू को मौत के घाट उतार दिया। मृतक बबलू के मोबाईल एवं मृतक के पास रखे नकदी 65 हजार रूपये लेकर सांवरिया सेठ फरार हो गया था। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।