झालावाड़ में पुलिस शहीद दिवस पर याद किए गए देश के वीर पुलिस के जवान, पुष्पचक्र अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

Monday, Oct 21, 2024-08:07 PM (IST)

झालावाड़, 21 अक्टूबर 2024। झालावाड़ जिले की श्री जी मेहमी स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउंड में सोमवार को 65वां पुलिस शहीद दिवस मनाया गया । संपूर्ण भारत के पुलिस विभाग एवं रिजर्व पुलिस बल व केंद्रीय पुलिस बल में कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण लगन से ड्यूटी करने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । भारत देश में पुलिस स्मृति दिवस को कई नाम से जाना जाता है । 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस, पुलिस रिमेम्बर्स डे, पुलिस कमेमोरेशन डे, पुलिस मेमोरियल डे के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान के झालावाड़ जिले की श्री जी मेहमी स्टेडियम, पुलिस परेड ग्राउण्ड़ आज 65वां पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. पुलिस शहीद दिवस पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने देश में शहीद हुए पुलिस जवानों व अधिकारियों के नाम से याद कर श्रद्धांजलि दी गई । 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पुलिस विभाग में कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण लगन से ड्यूटी करने के दौरान वीरगति को प्राप्त हुऐ पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की शौर्य गाथा को विस्तार से व्यक्त की गई. साथ ही उनके नामों का स्मरण किया गया एवं शोक परेड आयोजित कर उनके सम्मान में सलामी दी गई एवं वीरगति को प्राप्त हुऐ शहीदों को श्रृद्धांजली देकर पुष्पचक्र अर्पित किये। शोक परेड उपरान्त पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में उपस्थित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी गई. इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा 31 यूनिट रक्तदान किया गया।

PunjabKesari

21 अक्टूबर को भारत की आजादी के बाद से देश की सेवा करते हुए शहीद हुए पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है. बताया गया है कि 21 अक्टूबर 1959 पहली बार देश की सीमा की रक्षा करते हुए केंद्रीय पुलिस बल ( CRPF ) के 10 जवान शहीद हुए थे इन जवानों को चीन की सेना ने अचानक हमला कर मार दिया था.  पुलिस के 10 जवान शहीद होने के बाद देश में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है और देश में जो भी पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. इन्होने भी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । 

PunjabKesari

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर,चिरंजीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़, विजय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, हर्षराज सिंह खरेडा वृत्ताधिकारी झालावाड़ एवं मुख्यालय पर पदस्थापित अन्य पुलिस अधिकारी,कर्मचारीगण, पी.टी. एस. झालावाड़,आर.ए.सी. बल एवं मन्त्रालयिक कर्मचारीगण व इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुऐ अधिकारी,कर्मचारीगणों ने भी भाग लेकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News