एक शादी ऐसी भी दूल्हा 95 साल और दुल्हन 90 साल 70 साल रहे लिव-इन में !

Thursday, Jun 05, 2025-02:06 PM (IST)

70 साल लिव-इन में रहने के बाद 95 साल के रामा भाई और 90 साल की जीवली देवी ने रचाई शादी, बेटे-पोतों संग डीजे पर झूमे गांववाले

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव से एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग जोड़े ने 70 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार शादी कर ली। खास बात यह है कि दूल्हे रामा भाई अंगारी की उम्र 95 साल और दुल्हन जीवली देवी की उम्र 90 साल है।

सात दशक बाद लिए सात फेरे

बुधवार को दोनों ने पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर न केवल परिवारजन, बल्कि पूरे गांव ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शादी में डीजे की धुनों पर गांव वाले, बेटे और पोते तक जमकर थिरके।

परिवार ने निभाई जिम्मेदारी, की धूमधाम से शादी

रामा भाई और जीवली देवी पिछले 70 साल से साथ रह रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की थी। उनके 8 बच्चे हैं – 4 बेटे और 4 बेटियां, जिनमें से कई सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं।
बुजुर्ग दंपती ने हाल ही में सामाजिक रूप से शादी करने की इच्छा जताई, जिसे उनके बच्चों ने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया और धूमधाम से विवाह समारोह आयोजित किया।

एक जून को हुई रस्में, फिर निकली बिंदौरी

1 जून को लग्न और हल्दी की रस्में पूरी की गईं। बुधवार को गांव में बिंदौरी निकाली गई, जिसमें डीजे पर गांववाले और परिजन झूमते नजर आए। इसके बाद फेरों की रस्म निभाई गई और समूचे गांव को भोजन कराया गया।

रामा भाई और जीवली देवी की जीवन यात्रा

  • रामा भाई अंगारी गुजरात में कुएं खोदने और खेती-बाड़ी का काम करते थे।

  • जीवली देवी ने करीब 12 साल तक माडा संस्था में हैंडलूम पर काम किया और दरियां बुनीं। बाद में आंखों की कमजोरी के चलते उन्होंने भी खेती-बाड़ी संभाल ली

बुजुर्ग जोड़े के बच्चे

  1. बखू खराड़ी (60) – किसान

  2. शिवराम (57) – शिक्षक

  3. जंतु – जिनकी 55 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो चुकी है

  4. सुनीता (53) – टीचर

  5. अनिता (50) – नर्स

  6. कांतिलाल खराड़ी (48) – टीचर

  7. लक्ष्मण लाल (44) – खेती करते हैं

  8. सीता खराड़ी (41) – शादी के बाद से लापता

इस अनोखी शादी ने ना सिर्फ गांववालों को हैरान किया, बल्कि बुजुर्ग प्रेम और साथ निभाने की मिसाल भी पेश की। शादी के बाद पूरे परिवार में खुशी का माहौल था और गांव में इस शादी की काफी चर्चा रही।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए