सवाई माधोपुर शहर के 262वें स्थापना दिवस पर ''रंगीलो राजस्थान'' की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

Thursday, Jan 16, 2025-05:46 PM (IST)

सवाई माधोपुर 15 जनवरी 2025 । सवाई माधोपुर शहर का 262वां स्थापना दिवस इस बार जिला प्रशासन एंव पर्यटन विभाग द्वारा भव्य स्तर पर मनाया जाएगा । शहर के स्थापना दिवस को सवाई माधोपुर उत्सव के नाम से दो दिन तक मनाया जाएगा । जिसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैरिटेज वॉक सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । सवाई माधोपुर शहर के 262वें स्थापना दिवस को लेकर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह द्वारा सूचना एंव जनसम्पर्क कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।  

जिसमें मीडिया से रूबरू होते हुवे पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह  ने बताया कि पर्यटन विभाग एंव जिला प्रशासन द्वारा इस बार भी 19 व 20 जनवरी को सवाई माधोपुर शहर का 262 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा । शहर के स्थापना दिवस पर 19 जनवरी को सुबह भगवान त्रिनेत्र गणेश की महाआरती आयोजित होगी। जिसके बाद दशहरा मैदान में फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और फिर नगर परिषद में शहर के संस्थापक सवाई माधो सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। जिसके बाद काला गोरा भैरव मंदिर से गलता मंदिर तक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सवाई माधोपुर के प्रमुख नागरिकों के साथ ही पर्यटक भी शामिल होंगे। 

वहीं काला गोरा भैरव मंदिर से राजबाग मैदान तक एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। इसके बाद राजबाग मैदान पर पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा‌। वहीं शाम को रंगीलो राजस्थान की थीम पर दशहरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह रन फ़ॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन होगा । मैराथन दौड़ दशहरा मैदान से रवाना होकर सर्किट हाउस आलनपुर सर्किल होते हुवे वापस दशहरा मैदान पहुंचकर समाप्त होगी । जिसके बाद दशहरा मैदान में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और फिर काला गोरा भैरव मंदिर से गलता मंदिर तक हैरिटेज वॉक का आयोजन होगा। वहीं दशहरा मैदान में फुटबॉल मैत्री मैच खेला जाएगा। इसके बाद शाम को बॉलीवुड नाइट आयोजित की जाएगी। जिसमें बॉलीवुड सिंगर रविंद्र उपाध्याय अपनी परफॉर्मेंस देंगे।


 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News