आबूरोड़ सदर पुलिस की थानाधिकारी जसवंत सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई |

10/1/2023 8:32:23 PM

सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ज्येष्ठा मैत्रेयी द्वारा सम्पति संबंधी अपराधो तथा अवैध मादक पदार्थाे की तस्करी़ पर अकुंश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जसवंत सिंह  थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदऱ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राजस्थान-गुजरात अर्न्तराज्यीय सीमा चनार पर नाकाबंदी के दौरान किया कार नंबर जीजे 27 डीएच 5294 में सीट के नीचे से नकदी 68 लाख 75 हजार 800 रूपये धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर कार चालक अर्जुन व साथी प्रवीण को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफतार कर कार को जब्त किया गया। 

ऐसे पकडी गई हवाला राशि

रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर राजस्थान-गुजरात बोर्डर पर सरहद चनार में नाकाबंदी के दौरान एक कार को रूकवाकर चैक की गई तो कार चालक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने से कार को शक के आधार पर चैक की गई। तो कार नंबर जीजे 27 डीएच 5294 में सीट के नीचे से नकदी 68 लाख 75 हजार 800 रूपये धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर कार चालक अर्जुन व साथी प्रवीण को धारा 107, 151 सीआरपीसी में गिरफतार कर कार को जब्त किया गया। 

इनको किया गिरफ्तार

अर्जुन पुत्र रंगाजी जाति प्रजापत आयु 27 साल पैशा मजदूरी निवासी चडुआल पुलिस थाना कालन्द्री जिला सिरोही दूसरा अभियुक्त प्रवीण पुत्र नेतीराम जाति देवासी आयु 24 साल पैशा मजदूरी निवासी मंडवाडा पुलिस थाना बरलुट जिला सिरोही हाल देसाई की पेाल खाडिया पुलिस थाना खाडिया जिला अहमदाबाद को गिरफ्तार किया गया।

Afjal Khan

Advertising