सिटी पैलेस में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल का 51वां वार्षिकोत्सव भव्यता से सम्पन्न
Wednesday, Dec 17, 2025-01:28 PM (IST)
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, सिटी पैलेस, उदयपुर का 51वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को ऐतिहासिक माणक चौक में पारंपरिक गरिमा, सांस्कृतिक वैभव और उत्साहपूर्ण वातावरण के बीच सम्पन्न हुआ। यह आयोजन डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी, महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के संरक्षण में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा, संस्कृति और विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रभावशाली संगम देखने को मिला।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रज्ञा केवलरामानी, IAS, संभागीय आयुक्त, उदयपुर संभाग तथा निवृत्ति कुमारी मेवाड़ द्वारा दीप प्रज्वलन कर महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ और महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ के छायाचित्रों पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ एवं हरितराज सिंह मेवाड़ भी उपस्थित रहे। विद्यालय के मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसमें विद्यार्थियों की भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। इसके पश्चात छात्र प्रमुख अहमद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा समूह ने ‘राग भोपाली’ की शास्त्रीय प्रस्तुति के माध्यम से भारतीय संगीत परंपरा की समृद्धि को मंच पर साकार किया। मध्यांतर में सौम्या सांखला की गायन प्रस्तुति ‘हेरी सखी मंगल गावो री’ और सिद्धार्थ धांधड़ा के तबला वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंग्रेजी नाटक ‘द रिफंड’ में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली अभिनय और सटीक संवादों से हास्य और सामाजिक संदेश को बखूबी प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 1 से 5 तक के नन्हें विद्यार्थियों ने माइकल जैक्सन की धुनों पर वेस्टर्न डांस प्रस्तुत कर अपनी ऊर्जा और उत्साह से मंच को जीवंत बना दिया। इसके बाद छात्र प्रमुख औदद अहमद और छात्रा प्रमुख आयुषी कावड़िया ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें सत्र 2024–25 की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया गया।
कार्यक्रम के अगले चरण में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सूफी नृत्य ने भावनात्मक और आध्यात्मिक ऊंचाई प्रदान की। समकालीन विषय पर आधारित नाटक ‘सेल्फी’ में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को हास्य और व्यंग्य के माध्यम से प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत घूमर नृत्य ने राजस्थानी संस्कृति की गरिमा और परंपरा को सजीव किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रज्ञा केवलरामानी, निवृत्ति कुमारी मेवाड़, विद्यालय के सीईओ डॉ. मयंक गुप्ता एवं मानद निदेशक एस.के. शर्मा ने शैक्षणिक सत्र 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने प्रेरक संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण और निरंतर परिश्रम के महत्व को समझाते हुए विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विद्यालय की शैक्षणिक दृष्टि और ट्रस्ट के संकल्प पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों के सहयोग से संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
समारोह के अंत में मानद निदेशक सतीश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ वार्षिकोत्सव का गरिमामय समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन छात्राओं परिधि सेठी, अधीरा मेहता, दिदिता गुर्जरगौड़ और गौरिका त्रिवेदी ने किया।
