मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने माउंट आबू में कहा, मेरी समय के अनुसार बदली जिम्मेवारी, अब शुरू नयी पारी
Sunday, Aug 11, 2024-05:56 PM (IST)
सिरोही, 11 अगस्त 2024 । पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर रविवार को आबूरोड़ पहुंचे। जहां ब्रह्माकुमारी संस्था के शांतिवन में तोमर का ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्य व पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद यहां से नरेंद्र सिंह तोमर माउन्ट आबू के लिए रवाना हो गए। वहां पर ब्रह्माकुमारी संस्था के ज्ञान सरोवर में आयोजित स्पीड, सेफ्टी और आध्यात्मिकता कार्यक्रम में शिरकत की । कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने यातायात के नियमों की पालना करने की सभी से अपील की। इसके बाद तोम पुनः आबूरोड़ के लिए रवाना हो गए।
टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से मध्यप्रदेश विधानसभा को अपग्रेड किया जाएगा- नरेंद्र सिंह तोमर
कार्यक्रम के बाद विशेष बातचीत में उन्होंने माउंट आबू के नैसर्गिक सौंदर्य के साथ यहां आने की बात कही । साथ ही जब उनसे पूछा गया कि पहले केंद्रीय कृषि मंत्री व अब बदली हुई भूमिका विधानसभा अध्यक्ष के मध्य कैसा महसूस कर रहे है ? तो वे हर बड़े भाजपाई नेता की तरह इसी तरह से अपनी भूमिका को इस रूप में अभिव्यक्ति दे पाएं । वे विचारवान व एक दल को समर्पित कार्यकर्ता हैं । और दल विशेष को जहां कहीं भी उनकी योग्यता उचित लगती है, वे उसका वहीं सदुपयोग करते है । जैसा कि, पिछले मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे । यानि तब पद वो था और आज यह । साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश विधानसभा की गति प्रगति व शासन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश विधानसभा अब तेजी से विकास की ओर गतिशील निर्णयों को ले रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि आगे टेक्नोलॉजी के लिहाज़ से मध्यप्रदेश विधानसभा को अपग्रेड किया जाएगा ।