दिवाली मनाने भीलों के बीच पहुंचे मदन दिलावर, कहा- ''''पुआ पापड़ी खाने तुम्हारे घर आया हूं''''

Wednesday, Oct 30, 2024-01:46 PM (IST)

 

कोटा, 30 अक्टूबर 2024 । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर की सादगी उस समय नजर आई जब दिवाली की राम-राम करने भीलों के गांव मंदिरगढ़ पहुंचे। इस दौरान गांव के बाहर ही जब नरेगा में काम करने जा रही महिलाएं रास्ते में मिली तो मंत्री जी ने गाड़ी रोक  महिलाओं से बातचीत कर सादगी का परिचय दिया ।

दिलावर ने आदिवासी महिलाओं से की बातचीत 
महिलाओं से बातचीत के दौरान दिवाली की राम-राम कर दिलावर बोले, कि मैं तो दिवाली की पुआ-पापड़ी खाने तुम्हारे घर आया हूं, खिलाओगी ना । ऐसे में महिलाओं ने जवाब देते हुए कहा कि आओ साहब पुआ पापड़ी बना देगा। फिर मंत्री ने पूछा अब बिजली तो आ रही है ना। तो महिलाओं ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि हां। अब तो मजो हो रियो छे। खूब बिजली आ री छे..।

PunjabKesari

दिलावर ने हास्य विनोद करते हुए दोहराया, उन्होंने कहा कि फेर तो अबकी बार आऊंगो तो पुआ पपड़ियां खिलाजो और गांव की ओर बढ़ गए। 

जंगल के बीच पहाड़ियों में बसा है मंदिरगढ़ 
उल्लेखनीय है कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र का मंदिरगढ़ गांव मुकुंदरा अभयारण्य में बसा है । इस गांव में भील जाति के लोग अधिक रहते है। जंगल के बीच पहाड़ियों में बसा होने के कारण इस गांव में जीवन यापन करने की विषम परिस्थिति है। इस गांव में न तो सड़क है, न बिजली और पीने के पानी की भी किल्लत है । ऐसे में शिक्षा मंत्री दिलावर के प्रयासों से अब गाउन में बिजली पहुंची है। जिसके कारण गांव वालों में बहुत खुशी है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News