लैब टेक्निशियन ने जांचों के निजीकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Monday, Aug 18, 2025-04:30 PM (IST)

अजमेर, 17 अगस्त 2025। अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ के बैनर तले जिलेभर के सैकड़ों लैब टेक्निशियन और छात्र-छात्राएं रविवार को जिला मुख्यालय पर जुटे। इस दौरान उन्होंने जांच सेवाओं के निजीकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

छात्रों और कर्मचारियों में आक्रोश

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे लैब टेक्निशियनों ने कहा कि जांचों का निजीकरण बेरोजगार छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। साथ ही इससे आमजन को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की जगह महंगी सेवाओं का सामना करना पड़ेगा।

सरकारी स्तर पर जांच सेवाओं की मांग

ज्ञापन में कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि वर्षों से सरकारी अस्पतालों में कार्यरत तकनीशियन और प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए जांच सेवाओं को सरकारी स्तर पर ही जारी रखा जाए। इससे आमजन को राहत मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।

चेतावनी दी आंदोलन तेज करने की

ज्ञापन सौंपते समय लैब टेक्निशियनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News