चंबल नदी में बहे छह युवक: पिकनिक मनाने गए थे, SDRF तलाश में जुटी
Tuesday, Jul 15, 2025-04:22 PM (IST)

कोटा ग्रामीण के थाना इलाके में चंबल नदी के तेज बहाव के बीच सात लोग फंस गए। यह लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। अचानक से पानी का तेज बहाव आ गया जिससे सभी बीच भंवर में फंस गए। सूचना के बाद कोटा से एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना की गई। जिसके बाद एक व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इस बीच 6 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनकी देर रात तक सर्चिंग की गई। लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। ऐसे में आज सुबह फिर से पानी में बह लोगों के सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की कंपनी कमांडेड एकता हाड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम में रवाना कर दी गई थी। जो लोग पानी में बह हैं उनकी तलाश की जा रही है।