पीएम मोदी जयपुर में, जानिए क्या खास रहेगा राइजिंग राजस्थान के दूसरे दिन

Monday, Dec 09, 2024-04:37 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार, 9 दिसंबर को एक दिवसीय जयपुर दौरे पर रहे। सुबह 10:30 बजे उन्होंने राजधानी जयपुर में आयोजित "राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024" का शुभारंभ किया, जो 9 से 11 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित हो रही है। इस समिट में 32 देशों के उद्योगपति और देश के प्रमुख कारोबारी हिस्सा ले रहे हैं।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए समिट की अहमियत और संभावनाओं पर चर्चा की। 

पहले दिन इन प्रमुख कारोबारियों का हुआ सेशन 

तीन दिवसीय समिट के पहले दिन 8 देशों के कंट्री सेशन आयोजित हुए। जिनमें जापान, ब्राजील और डेनमार्क जैसे प्रमुख देश शामिल हुए। दोपहर बाद, कई प्रमुख उद्योगपतियों और वीवीआईपी मेहमानों का जमावड़ा हुआ। इनमें अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, आईटीसी लिमिटेड के सीएमडी संजीव पुरी, डीसीएल लिमिटेड के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम, और जापान के राजदूत केइची ओएनओ शामिल हुए।

इन अलग-अलग सत्रों के दौरान उद्योगपति मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से संवाद किया और अपने विचार साझा करते हुए संबोधन दिया। 

दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानियों पर केंद्रित होगी चर्चा 

समिट के दूसरे दिन, मंगलवार 10 दिसंबर को, प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्क्लेव में दुनियाभर के राजस्थानी कारोबारी एक मंच पर एकत्रित होंगे। इसका उद्देश्य विभिन्न देशों में कार्यरत राजस्थानी उद्यमियों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देना है।

दोपहर बाद अलग-अलग विषयों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मलेशिया, जर्मनी, यूएसए, सिंगापुर और कोरिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये सत्र वैश्विक स्तर पर राजस्थानियों की भूमिका और उनके योगदान पर केंद्रित होंगे। 

छोटे उद्योगों की चुनौतियों पर केंद्रित होगा तीसरा दिन 

तीसरे दिन, बुधवार 11 दिसंबर को, लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योगों (एमएसएमई) की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए "एमएसएमई कॉन्क्लेव" का आयोजन किया जाएगा। इस सत्र में उद्योगों के सामने आने वाली प्रमुख समस्याओं और उनके संभावित समाधानों पर विस्तार से व्याख्यान दिए जाएंगे।

समिट में भाग लेने वाले मेहमानों के मनोरंजन के लिए शाम को जल महल पर एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम और रविंद्र उपाध्याय अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जो शाम को यादगार बनाएंगी। 

तीन दिन तक टोंक रोड पर रहेगा नो पार्किंग जोन 

जयपुर शहर की व्यस्त टोंक रोड, जो रामबाग से सांगानेर होते हुए टोंक की ओर जाती है, आमतौर पर ट्रैफिक दबाव का सामना करती है। समिट में भाग लेने वाले मेहमानों के लिए भी सीतापुरा पहुंचने का यही मुख्य मार्ग है। इसे ध्यान में रखते हुए, समिट के दौरान तीन दिन तक टोंक रोड के बड़े हिस्से को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

विशेष रूप से एयरपोर्ट के आसपास, बी-2 बाईपास से सीतापुरा पुलिया तक और जेईसीसी के मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। टोंक रोड के दोनों ओर किसी भी वाहन को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, दुकानदारों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन वैकल्पिक मार्गों या अन्य निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करें। वीवीआईपी मूवमेंट के चलते तीन दिनों तक इस सख्त व्यवस्था को लागू किया गया है।

तीसरे दिन ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

1.    इंडिया गेट से जेईसीसी तक एक तरफा यातायात:
समिट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के आगमन के दौरान, इंडिया गेट से जेईसीसी तक और वापस लौटने के समय जेईसीसी से इंडिया गेट तक केवल एक तरफा यातायात संचालित किया जाएगा।

2.    मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन:
चतराला सर्किल, राधा रमन नर्सिंग कॉलेज, अमन सर्किल, आर.यू.एच.एस. कॉलेज और इंडिया गेट चौराहे से जेईसीसी की ओर आने वाले यातायात को आवश्यकता के अनुसार समानांतर मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।

3.    टोंक रोड पर डायवर्जन:
टोंक रोड पर सामान्य यातायात को भी जरूरत के अनुसार अन्य समानांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा।

4.    भारी वाहनों का डायवर्जन:
भारी वाहनों को गोनेर मोड़, चोखी ढाणी पुलिया, महात्मा गांधी रोड, सीबीआई फाटक से जगतपुरा महल रोड और बी-2 बाईपास से जगतपुरा रोड की ओर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।

ये व्यवस्थाएं समिट के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने और वीवीआईपी मूवमेंट को सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई हैं।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News