श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर निकली कलश यात्रा, पुष्पवर्षा के साथ किया लोगों ने कलश यात्रा का स्वागत
Sunday, Sep 08, 2024-08:08 PM (IST)
जयपुर, 8 सिंतबर 2024 । ग्राम मूंडरू स्थित प्राचीन श्याम मंदिर के पास रविवार को श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ । शुभारंभ में कलश यात्रा निकाली गई । कार्यक्रम में जयपुर झोटवाड़ा के बड पिपली बालाजी
धाम के महंत परमेंद्रनाथ जी महाराज ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में खुशहाली आती है । भागवत कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण होता है ।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिला परिवहन अधिकारी भवानी सिंह मुंडरू ने कहा कि कार्यक्रम में बैंडबाजों के साथ 111 महिला कलश जोड़ों ने कलश यात्रा निकाली । कलश यात्रा ग्राम मूंडरू स्थित बिहारी जी महाराज के मंदिर से शुरू होकर नरसिंह मंदिर होते हुए भागवत कथा स्थल पर पहुंची । ग्रामीणों ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया ।
कार्यक्रम में कथावाचक वृंदावन धाम के महंत सुदर्शनदास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के मन को संतुष्टि मिलती है । भागवत से मनुष्य के सभी कष्ट का निवारण होता है । इस मौके पर आनंद भवन आश्रम अयोध्या के संत धर्मानंद शरण महाराज पूर्व जिला परिवहन अधिकारी भवानी सिंह, सरपंच सुमित्रा मिश्रा, कांग्रेस नेता विक्रम सिंह मूंडरू, शंकर सिंह खंगारोत, राम सिंह उदयपुरिया, जबर सिंह, रामजीलाल मिश्रा, अजीत सिंह, प्रद्युमन सिंह, सोहनलाल, राधुका, महावीर प्रसाद सहित अनेक लोग मौजूद थे ।