अवैध कॉलोनी पर चला जेडीए का पीला पंजा

1/19/2024 7:01:03 PM

जयपुर, 19 जनवरी । बगरू कस्बे सहित आसपास के इलाकों में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जेडीए का प्रवर्तन दस्ता लगातार कार्यवाई कर रहा है, लेकिन फिर भी भूमाफिया अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं । बिना भू-रूपांतरण के ही अवैध कॉलोनियां बताई जा रही है, जिनके खिलाफ जेडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है । गुरूवार को जेडीए जोन 11 में प्रवर्तन दस्ते ने अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की है। सारंगपुरा ग्राम में 8 बीघा, टीलावास ग्राम में 10 बीघा, बगरू कलां में 22 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी । जिस पर जेडीए के मुख्य प्रवर्तन अधिकारी धर्मेन्द्र यादव के निर्देश पर जेडीए जोन 11 प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने बुलडोजर चलाकर ग्रेवल सड़कें उखाड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया है । 

प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने कहा कि किसी भी तरह से नियम विरुद्ध कॉलोनी बसाने वाले और अवैध निर्माण करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, जिस तरह से लगातार जीडीए का प्रवर्तन दस्ते कार्रवाई कर रहा है, यह कार्रवाई इसी तरह से लगातार जारी रहेगी ।
 

Afjal Khan

Advertising