जामडोली हत्याकांड: प्रशासन और परिजनों में सहमति, धरना समाप्त, मुआवजा और नौकरी का आश्वासन

Tuesday, Jul 22, 2025-11:08 AM (IST)

जयपुर। जामडोली में हुए विपिन नायक हत्याकांड के बाद सोमवार को हालात सामान्य होने की दिशा में अहम प्रगति हुई। प्रशासन और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता सफल रही, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

ADM साउथ संतोष कुमार ने बताया कि
परिजनों को मुआवजा,
एक सदस्य को संविदा सरकारी नौकरी,
डेयरी बूथ आवंटन,
परिवार को पूर्ण सुरक्षा की गारंटी
प्रशासन द्वारा दी गई है।

अस्पताल में हुई शांतिपूर्ण वार्ता

परिजनों को मीणा पालड़ी स्थित तिलक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्रशासन और नेताओं ने मिलकर बातचीत की।
भाजपा नेता रवि नैयर,
करणी सेना अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत,
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम,
ADM संतोष कुमार
ने संयुक्त रूप से परिवार से संवाद किया।

धरना समाप्त, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

बातचीत सफल होते ही धरना समाप्त कर दिया गया। मौके से प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक हटाया गया। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि अब सहायता और कानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News