Jalore temple controversy: आमरण अनशन पर अभयदास महाराज, बोले - SP-DM को करो निलंबित, CM भजनलाल से की गुहार
Saturday, Jul 19, 2025-04:19 PM (IST)

जालोर जिले में बायोसा मंदिर को लेकर कथावाचक संत अभयदास महाराज और प्रशासन के बीच विवाद अब तीखा होता जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा मंदिर जाने से रोके जाने पर नाराज़ अभयदास महाराज ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है और सीधे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से हस्तक्षेप की मांग की है।
आमरण अनशन और सीधी चेतावनी
वीडियो संदेश जारी कर अभयदास महाराज ने जालोर के एसपी, कलेक्टर और डिप्टी को निलंबित करने की मांग की है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार को लाखों लोगों के साथ बायोसा माता मंदिर की ओर कूच करेंगे।
क्या है पूरा विवाद?
श्रावण मास में चल रहे "समरसता चातुर्मास महोत्सव" में भाग लेने जालोर पहुंचे अभयदास महाराज को बायोसा मंदिर जाने से रोका गया। उनका आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी वैध कारण के उन्हें मंदिर प्रवेश से वंचित किया और उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मुख्यमंत्री से अपील
अभयदास महाराज ने कहा, “हम साधु-संत हमेशा आपके (CM) साथ रहे हैं। लेकिन अब अपनों से ही लड़ाई करनी पड़ रही है। इसलिए SP, DM और डिप्टी को तुरंत हटाया जाए।”
प्रमुख मांगें:
- · जालोर एसपी को निलंबित किया जाए
- · कलेक्टर और डिप्टी को हटाया जाए
- · मामले की उच्चस्तरीय जांच हो
- · मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाए
माहौल इस समय तनावपूर्ण
स्थानीय प्रशासन और पुलिस अब सतर्क मोड में है। शनिवार को अगर महाराज मंदिर कूच करते हैं, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। फिलहाल राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।