JAISALMER सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर सफाई कर्मचारी उतरे हड़ताल पर |

4/27/2023 4:11:00 PM

जैसलमेर | अपनी विभिन मांगो को लेकर आज जैसलमेर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर के कई भागों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है तथा कई जगह कचरे के ढेर तथा गंदगी देखने को मिल रही हैं। सुबह 10 बजे से ही वाल्मीकि समाज की महिलाओं सहित सैंकड़ो सफाई कर्मी नगर परिषद में इकट्ठा होने शुरू हो गए तथा नगर परिषद का घेराव कर दिया।

सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान में 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती निकाली है उसमें 13 हजार भर्तियों का आरक्षण वाल्मीकि समाज के अलावा अन्य समाजों के लिए रखा है जो कि सरासर गलत हैं। इस वजह से वाल्मीकि समाज द्वारा ये धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्व में जो दूसरे समाजों के लोग सफाई कर्मी के तौर पर लगे हुए है वो सफाई का कार्य न करके ऑफिस में बैठे रहते है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। महिला सफाई कर्मी शिला का कहना है कि यहाँ पर भर्तियां बहुत कम निकाली गई है। पोकरण छोटा सा कस्बा है वहां पर पोस्टें जैसलमेर से भी ज्यादा निकाली गई हैं। जैसलमेर में भर्तियों में बढ़ोतरी की मांग की है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News