भगवान भरोसे चल रहे हैं महंगाई राहत शिविर, सरकार की मंशा पर फिरा पानी

5/1/2023 6:07:23 PM

दौसा | भगवान भरोसे चल रहे हैं महंगाई राहत शिविर, व्यवस्था के लिए मिलटसार  एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  को यह काम दिया गया है वह एजेंसी इसी काम में लापरवाही बरत रही है जिसके चलते सरकार की अपनी जनता को राहत देने वाली मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है दौसा जिले में 50 स्थाई महंगाई राहत शिविर लगे हैं जिनकी स्थिति मात्र काम चलाओ जैसी ही है, मिलटसार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  को व्यवस्थाओं का जिम्मा दिया गया वह एजेंसी मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के चलते लगाए गए महंगाई राहत शिविर मैं पूरी तरह कोताही बरत रही है संबंधित लोग भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे |

महंगाई राहत शिविर में आने वाले लोगों के लिए राज्य सरकार द्वारा  मिलटसार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को व्यवस्थाओं का ठेका दिया गया उस मिलटसार को यहां दो लेपटॉप सहित दो ऑपरेटर, एक एलईडी टीवी, पीने के लिए मिनरल वाटर, लोगों के लिए छाया की व्यवस्था टेंट द्वारा होनी, साथ ही टेंट के अंदर पंखे  की व्यवस्था, एक बड़ा कूलर सहित कई व्यवस्थाएं होनी थी लेकिन मिलटसार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड  यहाँ पूरी तरह कोताही बरत कर मुख्यमंत्री के सपनों पर पानी फेरने मैं लगी है, हमारी टीम में राहत कैंप को 12:00 बजे तब जाकर देखा तो हाल बेहाल मिला, इसके चलते यहां की अवस्थाएं रामभरोसे नजर आई |

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रैल से 30 जून के मध्य जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। ये कैंप राजकीय अस्पतालों, गैस एजेंसी , बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों, रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, पंचायत समिति, नगर पालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयो व सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायेंगे।

पीजी कॉलेज के पास लगे कैंप प्रभारी मुकेश मीणा का कहना है कि उनके जिम्मे में जो जिम्मेदारी थी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है लेकिन व्यवस्थाओं का जिम्मा जिन लोगों के पास है उनकी कमियों के चलते ऐसा हो रहा है कि 12:00 बजे तक भी कैंप शुरू नहीं हो पाया


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News