डीग जिले में बढ़ती चोरियों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल !

Saturday, Sep 28, 2024-03:08 PM (IST)

डीग/भरतपुर, 28 सितंबर । डीग जिले में बढ़ रही चोरियों को लेकर लोगों में पुलिस के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है । लिहाजा पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है । इस तरह पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं । 

बीती रात फिर से डीग जिले के गांव दातलोटी में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया, जहां चोर 2 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। वहीं सुबह जाग होने के बाद परिवार जनों को घटना का पता चला तो मौहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई । इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, वहीं सूचना के बाद जनूथर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य उठाए । हालांकि पुलिस मामले की जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है । 

इस दौरान पीड़ित कैलाश के पुत्र जगन ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे और बीती रात अज्ञात चोरों ने बगल के कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण समेत एक लाख़ 80 रुपए की नकदी पार कर ले गए । जानकारी के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति कुछ दिन पहले ही सरसों बेच कर आया था, जिसकी रकम घर में ही रखी थीं । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News