शुभम सक्सेना सुसाइड मामले में देर शाम परिजनों व प्रशासन में बनी सहमति

Wednesday, Dec 11, 2024-09:00 PM (IST)

सुसाइड नोट में शामिल डीएसपी, सीआई समेत पूर्व सभापति व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शाम 6 बजे बाद परिजन हुए शव लेने पर राजी

 

बारां, 11 दिसंबर 2024 । बारां शहर में शुभम सक्सेना के आत्महत्या के मामले में दूसरे दिन बुधवार देर शाम को प्रशासन व परिजनों तथा कांग्रेस नेताओं में सहमति बन जाने के बाद परिजन शव लेने को राजी हो गए हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट में शामिल पूर्व सभापति कमल राठौर, तेजस सुमन, डीएसपी ओमेंद्र सिंह, कोतवाल रामबिलास मीणा समेत सुसाइड नोट में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच कोटा आईजी ऑफिस में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम एंड विजिलेंस बेनीप्रसाद को सौंपी गई है।

देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि शुभम सक्सेना के आत्महत्या के मामले में प्रशासन व परिजनों में सहमति बन गई है। परिजनों की मांग पर उनके द्वारा दी गई एफआईआर के आधार पर डिप्टी, सीआई समेत सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस प्रशासन, परिजन तथा कांग्रेस नेताओं के बीच 2 घंटे तक चली लंबी वार्ता के बाद मृतक के शव को लेने की सहमति बन पाई। पूर्व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, करण सिंह राठौड़ समेत कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। वार्तालाप में जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर, एएसपी राजेश चौधरी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।


 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News