Sawai Madhpur में आकाशीय बिजली से घरों में तबाही, कई घरों में हाई-वोल्टेज़ करंट, लगी आग !

Friday, Jan 17, 2025-02:30 PM (IST)

सवाई माधोपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर: आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान, ठंड से जनजीवन प्रभावित

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर सवाई माधोपुर जिले में साफ तौर पर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, जिले में बुधवार से रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश हो रही है। बुधवार दोपहर शुरू हुई बारिश रातभर चलती रही।

बारिश के दौरान सवाई माधोपुर के पुराने शहर स्थित ठठेरा मोहल्ले में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई। बिजली गिरने से मकान की छत में छेद हो गया, वहीं बिजली की फिटिंग, मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज, इन्वर्टर सहित अन्य उपकरण जलकर खराब हो गए। आसपास के करीब 8-10 घरों में भी बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना का विवरण:

ठठेरा मोहल्ला निवासी त्रिलोक कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान अचानक तेज बिजली कड़कने की आवाज आई और उनके घर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। छत में छेद होने के साथ ही घर के सभी बिजली उपकरण जल गए। पड़ोसी घरों में भी यही हाल रहा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

मुआवजे की मांग:

घटना के बाद प्रभावित परिवारों ने शहर पुलिस चौकी में नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मोहल्ले के निवासियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

मौसम का असर:

जिले में पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां फसलों को लाभ होगा, वहीं ठंड ने अपना कड़ा रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गलन और शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या को बाधित कर दिया है।

जनजीवन पर प्रभाव:

कोहरे और बारिश के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कड़ाके की ठंड ने लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। अधिकतर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं, जबकि रोजमर्रा के कामकाज के लिए बाहर जाने वालों को ठंड से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन और मौसम विभाग द्वारा नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News