जानिए आईपीसी की धारा 4 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी |

1/28/2024 3:05:17 PM

भारतीय दंड संहिता के प्रावधान देश के भीतर ही नहीं बल्कि देश के बाहर भी लागू होते हैं. अगर कोई भारतीय नागरिक विदेश में अपराध करता है. या कोई विदेशी नागरिक भारत की सीमा में अपराध करता है. तब आईपीसी की धारा 4 के तहत भारतीय एजेंसियों और न्यायिक संस्थाओं को ऐसे लोगों पर मुकदमा चलाने और इनके अपराधों की जांच करने का अधिकार है. आईपीसी की धारा 4 के मुताबिक भारत से बाहर किया गया ऐसा हर काम आता है, जो अगर भारत में किया जाता तो, इस धारा के अधीन दंडनीय होता। धारा 4 की उपधारा 1 आईपीसी की धारा 4 की उपधारा 1 के तहत वो मामले आते हैं, जिसमें कोई भारतीय नागरिक विदेश में ऐसा कोई अपराध करता है, जो भारतीय दंड संहिता में उल्लेखित हो. तो ऐसा करने वाले के खिलाफ या ऐसे मामले में भारत की अदालत में मुकादमा चलाया जा सकता है.

 

डिस्क्लेमर – जैसा की एडवोकेट नरेन्द्र सिंह नायक द्वारा बताए अनुसार|

Afjal Khan

Advertising