मादक पदार्थों की कमाई से अर्जित अवैध सम्पत्ति को किया फ्रिज |
Monday, Oct 16, 2023-08:34 PM (IST)
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाही के क्रम में अवैध मादक पदार्थो का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 88 F(1) के तहत फिज करने की कार्यवाही थानाधिकारी रठाजना द्वारा की गई समस्त दस्तावेज संबंधित अथॉरिटी को भिजवाये गये। अभियुक्त कमलेश शर्मा पर थाना नीमच सीटी में प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज अभियुक्त कमलेश शर्मा व उक्त प्रकरण में 14 किलो 500 ग्राम स्मैक की तस्करी ने वाछित चल रहा था जिसे जिला पुलिस द्वारा डी टेन कर एन.सी.बी को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि कमलेश शर्मा जो गुलनवाज का सहयोगी है हुलनवाज के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की थी व ओमप्रकाश रेदास जो गुलनवाज का सहयोगी है जिसे जिला पुलिस प्रतापगढ द्वारा डिटेन किया जाकर गुजरात के एनडीपीएस प्रकरण में गुजरात पुलिस को सिपुर्द किया गया है। जिला पुलिस द्वारा ऐसे अपराधिक गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। धारा 68 F(1) के अंतर्गत ऐसी सम्पति जो अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से या अवैध रूप से अर्जित की गई हो या उस सम्पति के छुपाये जाने स्थानांतरित किए जाने या निपटाए जाने की संभावना है उस समस्त सम्पति को इस धारा के अंतर्गत जब्त किया जायेगा। किसी भी व्यक्ति के उपर मादक पदार्थों की तरकरी या उससे संबंधित कोई भी मुकदमा दर्ज होने के बाद उसकी पैतृक सम्पति के अलावा काली कमाई से अर्जित की गई सम्पति को पुलिस द्वारा जब्त किये जाने की कार्यवाही में एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत फिज करने की कार्यवाही में जिला पुलिस द्वारा कमलेश शर्मा की मादक पदार्थ तस्करी की काली कमाई से बनाये गयी सम्पति को चिन्हित किया गया जिसके तहत कमलेश के आवासीय मकान व अपनी पत्नि के नाम पर खरिदे गये खेत को फ्रिज कराया गया जिनका बाजार मुल्य लगभग 3 करोड़ रुपये है।