आबूरोड क्षेत्र में अवैध खनन माफियां बेखौफ, मोरथला में दिन दहाड़े हो रहा है अवैध खनन |

10/28/2023 3:29:27 PM

आबूरोड के निकट मोरथला पंचायत बना अवैध खनन का गढ़, गोचर भूमि व सरकारी भूमि पर अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों को ग्रामीणों के रोकने पर उनके साथ अवैध खनन कर्ताओ ने मारपीट करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया वही ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुँचकर तहसीलदार को प्रदेश के मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की | ज्ञापन में बताया कि मोरथला गांव में पिछले 20 वर्षों से पश्चिम बनास नदी के पास यूआईटी की भूमि पर खनन माफिया बजरी व पत्थर का खनन कर रहे हैं।

जिसकी वजह से भूमि पर लगभग 200 फीट तक गड्ढे हो गए हैं | खनन माफिया रोजाना बजरी और पत्थर निकाल कर मुख्य मार्ग से गुजरते फिर भी स्थानीय प्रशासन की और से कोई कार्यवाही नही की जाती हैं खनन माफिया बजरी एवम पत्थर के लालच में पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं अवैध खनन के लिए कई बार खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन को अवगत करवाया पर आज तक कोई कार्यवाही नही की इस दौरान ताराचन्द परिहार तरतोली प्यारे लाल मीणा जयंतीलाल विपुल राणा कई ग्राम वासी मौजूद थे |

Afjal Khan

Advertising