19 पुलिस थानों के 156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध अफीम डोडा चूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को पुलिस ने किया नष्ट

Saturday, Sep 07, 2024-08:24 PM (IST)

चित्तौड़गढ़, 07 सितंबर 2024 । जिले के 19 पुलिस थानों में वर्ष 2009 से 2023 के मध्य जब्तशुदा अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को न्यायालय से भौतिक सत्यापन के बाद शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की उपस्थिति में जिला औषधि व्ययन समिति द्वारा थाना सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा 344 क्विंटल 56 किलोग्राम 358 ग्राम अवैध डोडाचूरा, गांजा व ब्राउन शुगर को नष्ट किया गया ।

    PunjabKesari  

जिले के 19 पुलिस थानों के मालखाना एनडीपीएस एक्ट में जब्तशुदा मादक पदार्थों की वजह से लबालब भरे पड़े थे, जिससे अन्य जब्तशुदा मालों के रखने की समस्या आ रही थी। इसके निस्तारण की कार्रवाई के क्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की कार्य प्रणाली शाखा द्वारा संबंधित थानाधिकारियों से माल के निस्तारण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त कर रिकॉर्ड तैयार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, कोतवाली निम्बाहेड़ा, सदर निम्बाहेड़ा, गंगरार, भदेसर, बिजयपुर, बस्सी, बेगूं, पारसोली, रावतभाटा, कपासन, बड़ीसादड़ी, निकुम्भ, कनेरा, मंडफिया, जावदा, मंगलवाड़ व शंभूपुरा के कुल 19 पुलिस थानों में दर्ज कुल 156 प्रकरणों में से 142 प्रकरणों में अवैध मादक पदार्थ 340 क्विंटल 52 किग्रा 441 ग्राम डोडा चूरा, 13 प्रकरणों में 10 क्विंटल 12 किग्रा 951 ग्राम गांजा, 1 प्रकरण में 02 ग्राम ब्राउन शुगर को जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान तस्करों के कब्जे से जब्त किया गया था। 

PunjabKesari

उक्त सभी 156 प्रकरणों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थो को जिला औषधि व्ययन समिति चित्तौड़गढ़ द्वारा वंडर सीमेंट थाना सदर निम्बाहेड़ा के अधिकारियों यूनिट हैड नितिन जैन, सुरक्षा हेड नगेन्द्र सिंह चूंडावत, उप सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़, एएफआर हैड अभिषेक नामदेव, एडमिन प्रभारी अखिलेश कुमार, एचआर मैनेजर विनय कुमार व पर्यावरण विभाग के सीनियर मैनेजर अमित भारद्वाज की उपस्थिति में शुक्रवार को सदर निम्बाहेड़ा के वंडर सीमेंट प्लांट की कीलन में जलाकर नष्ट किया गया। शनिवार को उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल, पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल बंशीलाल, पुलिस निरीक्षक जोधाराम व उपनिरीक्षक भंवरलाल दशोरा सहित संबंधित 19 थानों के थानाधिकारी एवं मालखाना प्रभारी व कार्यप्रणाली शाखा के कर्मचारियों आदि की उपस्थिति में आवश्यक रिकॉर्ड मिलान करने के बाद मादक पदार्थों का वजन किया गया तथा संबंधित मालों के वजन व नष्टीकरण के समय फोटो ग्राफी व विडियो ग्राफी करवाई गई।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News