उदयपुर के बापू बाजार में भीषण आग, पांच मंजिला शोरूम जलकर खाक
Tuesday, Mar 18, 2025-03:55 PM (IST)

उदयपुर, 18 मार्च 2025 । शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बापू बाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग एक घड़ियों के शोरूम में लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे पांच मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक इसकी लपटें और काला धुंआ देखा गया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही सूरजपोल पुलिस थाने से पुलिस बल, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और स्काई लिफ्ट मौके पर पहुंची। आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करना शुरू किया गया। इस दौरान पड़ोसी दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामान को बचाने की भरपूर कोशिश की और पुलिस को सूचना दी।
शोरूम के ऊपर की मंजिलों पर दुकान मालिक निकेश वलवानी का परिवार भी रहता था। आग फैलते ही उनकी पत्नी और बच्चे खतरे में आ गए, जिससे चिंता बढ़ गई। लेकिन निकेश वलवानी ने सूझबूझ से काम लिया और अपने परिवार को छत के रास्ते पड़ोसी की छत से होते हुए सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे। इस दौरान सूरजपोल एसआई वीरम सिंह और आसूचना अधिकारी भावेश गुर्जर भी पड़ोसी के मकान से छत पर होते हुए मौके पर पहुंच गए और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस उप अधीक्षक छगन पुरोहित ने बताया कि आग बहुत भीषण थी और इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन और सिविल डिफेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य में स्काई लिफ्ट की अहम भूमिका रही, जिसकी सहायता से ऊपरी मंजिलों तक पानी की धार सीधी पहुंचाई जा सकी। दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। यह अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना के बाद बापू बाजार में व्यापारियों में चिंता का माहौल है। आसपास की कई दुकानों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। आग लगने के तुरंत बाद बाजार में हड़कंप मच गया और लोग अपनी दुकानों का सामान सुरक्षित करने में जुट गए।