अपूर्वी चन्देला को विद्या वारिधि की मानद् उपाधि से सम्मानित।

4/27/2023 2:37:23 PM

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन के दरबार हॉल में देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली राजस्थान की प्रख्यात निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से विद्या वारिधि की मानद् उपाधि प्रदान की। राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर अपूर्वी को विद्या वारिधि की मानद् उपाधि प्रदान करते हुए निशानेबाजी में देश को गौरवान्वित करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने अपूर्वी चन्देला को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन करते हुए खेल जगत में भारत को और उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी।

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.एस. दुबे ने जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विश्वविद्यालय के आचार्य प्रो. शास्त्री कौशलेन्द्र दास ने अपूर्वी चन्देला को प्रदत्त उपाधि और अभिनंदन पत्र पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के आचार्य, राज्यपाल मिश्र के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Afjal Khan

Advertising