राजसमंद सांसद, विधायक और नाथद्वारा विधायक सहित अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस, मांगा जवाब, जानिये क्या है पूरा मुद्दा ?

Tuesday, Nov 26, 2024-03:19 PM (IST)

 

जोधपुर, 26 नवंबर 2024 । राजस्थान हाईकोर्ट ने राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है । अब सवाल ये उठता है कि आखिर किस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट ने इन नेताओं को नोटिस जारी किया  ? इस सवाल का जवाब जानने से पहले आप ये जान लीजिए, कि शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को ही राजतिलक हुआ है, वे मेवाड़ के 77वें दीवान बने हैं । 

अब बात कर लेते हैं हाईकोर्ट के नोटिस की, तो जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बैंच में जितेन्द्र कुमार खटीक की याचिका पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड ,नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दिप्ति माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी किया है । दरअसल, राजसमंद के लोकसभा चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी एवं अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार खटीक की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में चुनाव याचिका पेश की गई थी । जिसको लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई । 

याचिका में लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी व नामांकन गलत तरीके से स्वीकार करने को लेकर आरोप लगाए गए । वहीं गलत शपथ पत्र पेश करने और चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को प्रलोभन व अन्य अवैध तरीके से विधि विरुद्ध चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए याचिका में चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद याचिका में सभी पक्षकारों को नोटिस जारी करते हुए 16 दिसंबर को जवाब तलब किया है।

आपको बता दें कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज उदयपुर के पूर्व महाराणा और पूर्व सांसद स्व. महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके पुत्र नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ अब महाराज कुमार से ‘महाराणा ऑफ मेवाड़’ हो गए। राजतिलक के साथ ही विश्वराज सिंह मेवाड़ परम्परानुसार भगवान एकलिंगनाथजी के 77वें दीवान भी हो गए। उल्लेखनीय है कि भगवान एकलिंगनाथजी को मेवाड़ का वास्तविक राजा माना जाता है और उनके दीवान के रूप में महाराणा प्रजापालन का कर्तव्य निर्वहन करते हैं।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News