हेमा मालिनी ने किए नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन, राजभोग झांकी में हुए सम्मिलित

Friday, Aug 01, 2025-06:06 PM (IST)

राजसमंद। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार सुबह नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए।

दर्शन के उपरांत महाप्रभुजी की बैठक में मंदिर अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने उन्हें उपरना और रजाई ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा प्रसाद भेंट किया।

दर्शन के समय मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से:

  • सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य

  • हरिसिंह राजपुरोहित

  • एसडीएम रक्षा पारीक

  • सीआई मोहनसिंह

  • कैलाश पालीवाल

  • बलदेव सहित अन्य लोग

धार्मिक आस्था और श्रद्धा का माहौल

हेमा मालिनी के आगमन से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला।
उन्होंने श्रीनाथजी के समक्ष भक्ति और आस्था से परिपूर्ण समय बिताया और मंदिर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News